*ग्लूमी संडे 200 लोगों को मारने वाला गीत*
*ग्लूमी संडे 200 लोगों को मारने वाला गीत* विलियम शेक्सपियर लिख गए हैं - "संगीत से हर व्यक्ति को प्रेम होना चाहिए, जिस भी व्यक्ति को संगीत पसंद नहीं है, वो इंसान होकर भी पशुवत है". बात सही भी है हम अपनी तत्कालीन मनोदशा के हिसाब से संगीत की ही शरण लेते हैं. हम जिस मूड में होते हैं उसी मूड में गाने सुनते हैं, कभी हम खुश है तो हम खुशमिजाज मूड वाले गीत सुनना पसंद करते है. यदि हम रिलेशनशिप में है तो रोमांटिक मूड के गाने सुनना पसंद करते हैं. ठीक वैसे ही अगर हम उदास होते हैं तो उदास गज़लें सुनना पसन्द करते हैं. हम किसी भी विषय से जुड़ा गाना सुनना चाहते हैं तो हमारे पसन्दीदा गानों की एक लिस्ट होती है. हर व्यक्ति गाने सुनता है, संगीत जीता है. दुनिया कितनी रहस्यमयी होती है या बना दी जाती है. हम सभी को खुद से पूछना चाहिए क्या संगीत मनहूस हो सकता है? एक तो हम इंसान संगीत को जीते हैं, संगीत हमें ज़िन्दा रखता है, लेकिन इसके विपरीत दावा किया जाता है कि एक हंगेरियन गीत 'ग्लूमी संडे' दुनिया का सबसे रहस्यमयी गीत है जो अपनी मनहूसियत के लिए विश्वविख्यात है. इस वृतांत को बताने...
Comments
Post a Comment