'भारतीय सिनेमा का लास्ट सुपरस्टार'

'भारतीय सिनेमा का लास्ट सुपरस्टार' 
----------------------------------------

58 साल की उम्र में आदमी रिटायर्ड होकर घर में सोफ़े में बैठकर... चाय /कॉफ़ी पीते हुए टीवी देखते हैं. घुटनों में दर्द से परेशान होकर घर बैठ जाते हैं. आम तौर पर यही होता है, अब बीमारियो ने खूब अपना जाल फैलाया हुआ है, यही सच्चाई है. वहीँ शाहरुख जैसे सुपरस्टार प्रेरित भी कर रहे हैं कि उम्र मायने नहीं रखती... और देखा जाए तो अब ऐसे लोगों की भी खूब भरमार है जो उम्र को एक संख्या से ज्यादा नहीं मानते यही होना भी जरूरी है...

आज 58 साल की उम्र में रोमांटिक हीरो शाहरुख जो अपनी प्राकृतवाद की छवि से कभी निकल नहीं सके, चार साल का ब्रेक लेकर खुद पर मेहनत करते हुए, बॉडी बनाकर आए, और बदली हुए जनरेशन के लिए खूब एक्शन कर रहे हैं, जो दर्शक हाथो हाथ ले रहे हैं. वैसे भी जो समय के साथ खुद को नहीं बदलता समय उसे बदल देता है, लिहाजा शाहरुख ने खुद को समय के साथ बदल डाला. 

चार साल के ब्रेक के बाद पठान से लौटे 400, 500, करोड़ क्लब की शुरुआत... मैंने पहले भी कहा था, कि असल परीक्षा पठान नहीं थी, असल परीक्षा जवान होगी, जिसे सिद्ध करना होगा कि पठान कोई टुक्का नहीं थी, और जवान से पठान के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.... जो तस्दीक कर रही है, कि शाहरुख का स्टारडम कहीं गुम नहीं हुआ था, ब्लकि बढ़िया कहानी की कमी थी... यूँ तो वैश्विक रिकॉर्ड दंगल का दो हज़ार करोड़ है, लेकिन जिस भाषा की फिल्म होती है, वो ही काउंट होता है.... जवान ने 18 ही दिन में सारे कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.. अब जवान हिन्दी में 500 cr को क्रॉस कर चुकी है, वहीँ इन्डियन कलेक्शन 565 करोड़ क्रॉस कर लिया है... शाहरुख ने यह सिद्ध किया है कि यह दशक फिर से उनका होने वाला है....

सबसे खास बात शाहरुख की आने वाली फिल्म डंकी के निर्देशन राजू हिरानी हैं, जो अपनी कहानियों के लिए जाने जाते हैं, राजू जो भी बनाते हैं वो ATBB ही बनाते हैं. बहुत से लोग जवान में किए गए प्रश्नों से खुश हैं कि एक हीरो ने सिल्वर स्क्रीन पर ही सही लेकिन सवाल किए तो जो बहुत सालो से गौण थे, वही राजू हिरानी सामाजिक मुद्दो पर ही अपनी कहानियों के ज़रिए पहले भी समाज को आईना दिखाते रहे हैं, मुझे भी बहुत इंतज़ार है, पता नहीं राजू हिरानी क्या पका रहे हैं.. वैसे भी शाहरुख ने कहा है "डंकी का एक्स फैक्टर राजू हिरानी हैं, फिल्म की सफ़लता के लिए और क्या चाहिए". वैसे स्टारडम के लिए पठान, जवान यादगार सिद्ध हुई हैं, लेकिन एक अभिनेता के रूप में उन्हें डंकी जो सन्तुष्टि देगी, जो कभी स्वदेश, चक दे इंडिया, डियर ज़िन्दगी, वीर जारा से मिली है. 

इस फिल्म का इंतज़ार वो लोग भी कर रहे हैं जो शाहरुख को पसंद नहीं करते... मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चाहे जो भी हो, लेकिन यह फिल्म शाहरुख खान के ज़िन्दगी की सबसे यादगार फिल्म होगी, शायद स्वदेश, जैसा मुकाम हासिल हो... वहीँ डंकी ने ग़र जवान के रूप में रिकॉर्ड तोड़ दिया तो, शायद कोई गुरेज नहीं होगा कि शाहरुख ही अंतिम सुपरस्टार हैं..वैसे भी अब शाहरुख की स्पर्धा खुद शाहरुख से है. 

दिलीप कुमार

#SRK #bollywood, #shahrukhkhan

Comments

Popular posts from this blog

*ग्लूमी संडे 200 लोगों को मारने वाला गीत*

मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया

राम - एक युगपुरुष मर्यादापुरुषोत्तम की अनंत कथा