शाहरुख ग्लोबल स्टार हैं.

शाहरुख ग्लोबल स्टार है
--------------------------

शाहरुख ग्लोबल स्टार है, गल्फ कंट्री से लेकर यूएस, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, एशिया सहित... केवल आज ही नहीं पहले भी शाहरुख से बड़ा स्टार कोई नहीं था.. जितना लविंग है, उतना ही जिद्दी इंसान है. असल का पठान है... एक पिता एवं कलाकार के तौर पर शाहरुख ने समाज को एवं सिस्टम को बढ़िया आईना दिखाया है...एक कलाकार को अपनी कला के ज़रिए ही अपनी भड़ास निकालना आना चाहिए, यह डायलॉग एक पिता के तौर पर उनकी उस वेदना को दर्शाता है. 

शाहरुख के पास पैसे कमाने के लिए सत्ता की चाटुकारिता की आवश्यकता नहीं है, पांच साल तक कोई फिल्म नहीं आई, फिर भी टॉप पर ही थे .. इस बन्दे को कोई मोटिवेशन क्या ही देगा, सड़क से उठकर किंग ऑफ हिन्दी सिनेमा तक का सफ़र किया है...ज़िन्दगी की हर मार खाने के बाद इस मुकाम पर है. पठान फिल्म ने जितनी बड़ी सफलता प्राप्त की है, कोई और ऐक्टर होता तो गुरूर से निकलने में वक़्त लगता, लेकिन छह महीने भी नहीं हुए और जवान फिल्म आ गई.. हार्ड वर्क ही स्टारडम मेंटेन करा सकता है. 

शाहरुख खान के लिए अब पैसे कमाने के लिए फ़िल्में नहीं दूसरी चीजें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है... हाँ अब तो फ़िल्मों के ज़रिए समाज को वो लौटाया जाए, जो एक उधार सा है... 

कई लोग कह रहे हैं, कोई बड़ा सपोर्ट होगा, अन्यथा ऐसा कौन होगा जो आज के दौर में ऐसे सवाल उठाए. उन्हें पता होना चाहिए, शाहरुख ने पहले भी ऐसी बातेँ बोली हैं, कोई नई बात नहीं है. गोविंदा ने सही कहा था शाहरुख को खुदा ने गोद लिया हुआ है, उसे किसी के सपोर्ट की ज़रूरत नहीं है.

दिलीप कुमार

Comments

Popular posts from this blog

*ग्लूमी संडे 200 लोगों को मारने वाला गीत*

मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया

राम - एक युगपुरुष मर्यादापुरुषोत्तम की अनंत कथा